Last Updated: Wednesday, January 30, 2013, 16:34

ज़ी न्यूज ब्यूरो
चेन्नई : तमिलनाडु में फिल्म विश्वरुपम की रिलीज को लेकर कमल हासन को फिर झटका लगा है और इस फिल्म पर तमिलनाडु में फिलहाल रोक जारी रहेगी। मद्रास हाईकोर्ट की डबल बेंच ने बुधवार को फिल्म की रिलीज को लेकर फैसला पलट दिया। हाईकोर्ट ने कमल हासन की फिल्म विश्वरुपम पर लगी रोक हटाने के एकल न्यायाधीश के फैसले को दरकिनार कर दिया। वहीं, हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ कमल हासन अब सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।
हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद विश्वरुपम पर तमिलनाडु में फिलहाल रोक जारी रहेगी। यह रोक 6 फरवरी तक रहेगी। सोमवार को इस मामले की अगली सुनवाई होगी, जिसमें तय किया जाएगा कि रोक हटाई जाए या नहीं।
इससे पहले, कमल हासन ने कहा था कि मैंने विश्वरूपम में पवित्र कुरान से संबंधित कुछ दृश्यों को हटाने पर सहमति जताई थी। बताया जा रहा है कि कमल हासन का इस मामले में विरोध कर रहे मुस्मिल संगठनों के साथ समझौता हो गया है। कमल विश्वरुम से विवादित डॉयलाग भी हटाने के लिए मान गए हैं।
गौर हो कि फिल्म के कुछ हिस्सों पर संगठनों ने ऐतराज जताया था। कमल हासन ने आज एक बयान में कहा कि फिल्म से कुछ विवादित सीन हटाए जा सकते हैं और कुछ संवाद भी हटाए जा सकते हैं।
इससे पहले, अपनी फिल्म ‘विश्वरूपम’ के प्रदर्शन पर रोक को लेकर अभिनेता-निर्माता कमल हासन ने भावुक होते हुए आज कहा कि तमिलनाडु सरकार नहीं चाहती कि वह राज्य में रहें और वह रहने के लिए देश या विदेश में किसी ‘धर्मनिरपेक्ष’ स्थान की तलाश कर सकते हैं। मुझे तमिलनाडु को छोड़कर कश्मीर से लेकर केरल तक धर्मनिरपेक्ष राज्य की तलाश करनी होगी। तमिलनाडु सरकार मुझे यहां नहीं देखना चाहती है।
बताया जा रहा है कि 100 करोड़ की अनुमानित राशि से बनी इस फिल्म के लिए अभिनेता ने अपनी पूरी संपत्ति दांव पर लगा दी। उन्होंने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन में देरी की वजह से हुए नुकसान की वजह से वह अपना घर खो सकते हैं। हासन ने कहा कि उन्हें अभी अंतरिम राहत मिलनी बाकी है क्योंकि पुलिस ने आज फिल्म के शो ‘शुरू किए और फिर बंद कर दिए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि अपने मुस्लिम दोस्तों के साथ मैं इस राजनीतिक खेल में मोहरा बन गया हूं। मुझे नहीं पता कौन खेल खेल रहा है।
First Published: Wednesday, January 30, 2013, 16:34