कमाई के मामले में सोफिया ने करदाशियां को पीछे छोड़ा

कमाई के मामले में सोफिया ने करदाशियां को पीछे छोड़ा

कमाई के मामले में सोफिया ने करदाशियां को पीछे छोड़ा लंदन : अभिनेत्री सोफिया वर्गेरा को टीवी जगत की सर्वाधिक आय वाली महिला के रूप में नामित किया गया है। उन्होंने महज बारह महीनों में 1.90 करोड़ डॉलर की कमाई की।सोफिया ने यह स्थान सोशलाइट किम कार्डेशियन को पीछे छोड़कर हासिल किया है।

वेबसाइट `कांटेक्टम्यूजिकडॉटकॉम` के अनुसार 40 वर्षीय सोफिया को शीर्ष स्थान मिलने का सारा श्रेय लोकप्रिय हास्य धारावाहिक `मॉडर्न फैमिली` में उनकी एमी की भूमिका और कई साझेदारियों व विज्ञापन सौदों को जाता है।

वहीं टेलीविजन धारावाहिक `डेस्पेरेट हाउसवाइव्स` की अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया कमाई के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 20, 2012, 15:24

comments powered by Disqus