Last Updated: Friday, March 8, 2013, 19:30
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड में सलमान खान उन हस्तियों में शुमार होते हैं जो अपने कमिटमेंट की खातिर कुछ भी कर गुजरते हैं। सलमान खान इन दिनों अपने छोटे भाई सोहैल खान की फिल्म मेंटल की शूटिंग कर रहे हैं लेकिन अब खबर है कि इलाज के लिए उन्होंने अमेरिका जाने का वक्त निकाल लिया है। पिछले कई दिनों से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि सलमान अपने बिजी शूटिंग शिड्यूल के लिए इलाज का वक्त आखिर कब निकाल पाएंगे।
सलमान को ट्राइजेमिनल न्यूरॉल्जिया है, जिसकी वजह से उनके चेहरे की नसों में दर्द होता है। साल 2011 में उन्होंने अमेरिका में एक ऑपरेशन कराया था और उसके बाद वह ठीक हो गए थे। लेकिन उसके बाद वह फिर इलाज के लिए पिछले साल अमेरिका गए थे।
सलमान खान को वहां चेकअप के लिए काफी पहले जाना था लेकिन जनवरी में मेंटल की शूटिंग शुरू होने और अदालती पचड़ों की वजह से उनके अमेरिका जाने में देरी हो गई।
First Published: Friday, March 8, 2013, 16:38