करण जौहर और गौरी के खिलाफ मामला दर्ज

करण जौहर और गौरी के खिलाफ मामला दर्ज

इंदौर : बॉलीवुड निदेशक करण जौहर, निर्माता गौरी खान और अन्य पर कथित तौर पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि अपनी फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ के एक गाने में धार्मिक प्रतीक राधा को ‘सेक्सी’ बताने से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा।

एन एनजीओ की निजी शिकायत पर दंडाधिकारी के आदेश के बाद स्थानीय पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया।

श्रीविजन सोशल इम्पावमेर्ंट एंड वेल्फेयर एसोसिएशन नामक एनजीओ ने पिछले महीने अदालत में निजी शिकायत दायर की थी और आरोप लगाया था कि फिल्म के एक गाने में धार्मिक प्रतीक राधा को ‘सेक्सी’ बताया गया।

संगठन के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले महीने मजिस्ट्रेट ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया ।

पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार रात जौहर, गौरी खान, धर्मा प्रोडक्शन, सोनी म्यूजिक, गीतकार अंवेता दत्त, संगीतकार विशाल शेखर सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 18:22

comments powered by Disqus