करण जौहर की फिल्म में नेहा धूपिया

करण जौहर की फिल्म में नेहा धूपिया

करण जौहर की फिल्म में नेहा धूपियामुंबई: फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया करण जौहर के होम प्रोडक्शन वाली फिल्म में नजर आयेंगी । इस फिल्म का निर्देशन रेनसिल डिसिल्वा करेंगे।

धूपिया ने कहा कि हां मैं इस फिल्म में काम करने जा रही हूं लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकती । इसके अलावा मैं दो और फिल्म ‘मैक्सिमम’ और ‘रश’ में काम कर रही हूं। इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त, कंगना रानावत, रणदीप हुड्डा भी नजर आएंगे और संभावना है कि फिल्म साल के अंत में प्रदर्शित होगी।

इससे पहले करण ने कहा था ‘‘इस फिल्म में इमरान, कंगना रणदीप हुड्डा और कई प्रतिभाशाली युवा कलाकार नजर आएंगे। हमलोग जल्दी ही फिल्म का नाम और कलाकारों की घोषणा करेंगे। फिल्म की कहानी अलग-अलग रास्तों के बारे में है, इसमें कोई मजबूत प्रेम कहानी नहीं है। इसके बारे में अभी बात करना जल्दीबाजी होगी।’’ हाल ही में धूपिया ने करण जौहर के 40 वें जन्मदिन की पार्टी में भाग लिया था।

करण जौहर की फिल्म के अलावा, नेहा कबीर कौशिक की फिल्म ‘मैक्सिमम’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में नसीरूद्दीन शाह, सोनू सूद, विनय पाठक, मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 29 जून को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 12, 2012, 13:27

comments powered by Disqus