Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 23:56

लंदन : रिअल्टी टीवी स्टार किम करदाशियां कथित रूप से इस खबर से भयभीत हैं कि उनका दूसरा सेक्स टेप एक करोड़ 90 लाख पाउंड में बिक्री के लिये उपलब्ध है । इस टेप में कथित तौर पर करदाशियां और उनके पूर्व पुरूष मित्र रे जे को दिखाया गया है।
डेली स्टार की खबर के मुताबिक अश्लील श्रेणी के इस फुटेज में अब अलग रह रहे इस जोड़े को कामोत्तेजक क्रियाओं में लिप्त दिखाया गया है। किम का एक अन्य वीडियो वर्ष 2007 में लीक हो गया था ।
एक सूत्र ने कहा, यह निश्चित रूप से किम का वीडियो है। यह पिछले वीडियो की अपेक्षा ज्यादा अश्लील है। करदाशियां इस खबर से परेशान हैं कि यह टेप आनलाइन उपलब्ध हो जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 19:28