करदाशियां के प्रेमी ने उसका पूरा वार्डरोब बदल डाला

करदाशियां का पूरा वार्डरोब बदल डाला उसके प्रेमी ने

करदाशियां का पूरा वार्डरोब बदल डाला उसके प्रेमी नेलंदन : रैपर कान्ये वेस्ट ने अपनी प्रेमिका किम कर्दाशियां के लगभग सारे पुराने कपड़े फिंकवा कर उनके लिए एक पूरा नया वार्डरोब खरीद दिया है। दरअसल वेस्ट अपनी प्रेमिका को एक नए अवतार में देखना चाहते हैं।

डेली मेल ऑनलाइन की खबर के अनुसार, वेस्ट और किम पिछले पांच महीनों से एक दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं। वेस्ट ने किम से कहा था कि अगर वह अपने कुछ कपड़ों को फेंक देंगी तो वह उन्हें नए कपड़ों वाला एक नया वार्डरोब लाकर देंगे।

रीयलिटी शो ‘कीपिंग अप विद कर्दाशियंस’ के नए दृश्यों में वेस्ट किम को बताते हैं कि वह किम के कपड़ों के प्रशंसक नहीं हैं। वह चाहते हैं कि किम सर्वश्रेष्ठ कपड़ों वाली लड़कियों की सूची में आएं।

अपने पसंदीदा कपड़ों को फेंकने के बाद जब किम खरीददारी करने गईं तो वेस्ट नए कपड़े खरीदते समय उन्हें पसंद बता रहे थे। वेस्ट ने कहा, अब तुम सर्वश्रेष्ठ कपड़े पहनने वालों की सूची में आ रही हो। तुम बहुत अच्छी दिखती हो। यह एकदम नई किम है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 26, 2012, 14:02

comments powered by Disqus