Last Updated: Friday, March 23, 2012, 04:23
लंदन: रियल्टी टीवी स्टार किम कारदाशियां का अभी भी प्रेम में विश्वास है और उनका मानना है प्यार में शक्ति होती है।
शोविजस्पाई की खबरों के मुताबिक, बॉस्केटबॉल खिलाड़ी क्रिस हम्फ्ररीज के साथ 72 दिनों तक शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद पिछले साल अक्तूबर में जुदा होने वाली 31 वर्षीय स्टार को अभी भी यकीन है कि उन्हें दुबारा से प्यार हो जाएगा।
उन्होंने कहा, ‘मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है और मैं सोचती हूं कि मेरी पूरी जिंदगी ही बदल गयी है। मैं अभी भी प्यार में यकीन करती हूं। मैं प्यार के साथ प्यार में हूं। मैं समझती हूं कि यह मेरे लिए है।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, March 23, 2012, 13:14