Last Updated: Sunday, February 10, 2013, 10:33

लंदन : इश्क में गिरफ्तार किम करदाशियां की मानें तो उनकी जिंदगी पर पहला हक उनके प्रेमी का है और फिर उनके परिवार की बारी आती है। डेली मेल के मुताबिक, 32 साल की किम ने एक पारिवारिक समारोह में इसलिए शामिल होने से मना कर दिया क्योंकि उन्हें अपने प्रेमी वेस्ट के साथ समय बिताना था। बाद में हालांकि इसमें बदलाव हो गया जिसके तहत प्रेमी वेस्ट को अचानक कहीं किसी जरूरी काम के लिए उड़ान पड़ी और फिर किम ने पारिवारिक समारोह में जाने का फैसला किया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 10, 2013, 10:33