Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 10:42

लंदन : रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां ने अपने गायक प्रेमी कान्ये वेस्ट को उनके जन्मदिन पर सरप्राइज गिफ्ट देते हुए उन्हें एप्पल कंपनी के सह संस्थापक स्टीव वोजनियाक से मिलवाया। गत 15 जून को करदाशियां ने वेस्ट के बच्चे को जन्म दिया था। आठ जून को वेस्ट के 36वें जन्मदिन के मौके पर करदाशियां ने तकनीक गुरू वोजनियाक से उनकी मुलाकात की व्यवस्था की।
एक साक्षात्कार के दौरान वोजनियाक ने बताया, वेस्ट, तकनीक एवं इससे जुड़ी कंपनियों में रूचि रखते हैं। इस वजह से करदाशियां ने उनके जन्मदिन के उपहार के तौर पर मेरी और वेस्ट की मुलाकात कराई। वोजनियाक ने करदाशियां की तारीफ करते हुए कहा, यह अविश्वसनीय है। वह अपने प्रेमी के लिए हरसंभव चीजें कर रही हैं जिससे पता चलता है कि वह उन्हें कितना प्यार करती हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 10:42