करदाशियां ब्वॉय फ्रेंड वेस्ट से बच्चा चाहती हैं

करदाशियां ब्वॉय फ्रेंड वेस्ट से बच्चा चाहती हैं

करदाशियां ब्वॉय फ्रेंड वेस्ट से बच्चा चाहती हैंलंदन: रीयल्टी टीवी अभिनेत्री किम करदाशियां अपने नये पुरुष मित्र कान्ये वेस्ट से एक पुत्र पाना चाहती हैं।

कान्टेक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार ‘कीपिंग अप विद द करदाशियां’ की अभिनेत्री ने हाल में ही वेस्ट के साथ मेल-जोल शुरू किया है। करीब 72 दिन पहले करदाशियां के पति कृस हंपराइस उनसे अलग हो गये थे । अब वह जल्द ही अपने नये पुरुष मित्र से गर्भ धारण करने की योजना बना रही हैं।

खबर के अनुसार, ‘‘किम बच्चा पैदा करने के लिए तैयार हैं और हर समय बस इसी की बात करना चाहती हैं। किम इसे आसान बनाने के लिए सभी एहतियात बरत रही हैं। हालांकि उनकी शादी के बारे में अभी संदेह बरकरार है, लेकिन वह बच्चा पैदा करने के लिए बहुत तत्पर हैं। इसके बारे में करदाशियां और उनके परिवार को भी पता है।

सू़त्रों ने बताया, ‘किम ने अपनी दोनों बहनों और नजदीकी मित्रों को बताया है कि यदि उन्हें और केन्ये दोनों फरार हो जाते हैं, तो उन्हें आश्यर्य नहीं होना चाहिए। ’ (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 09:32

comments powered by Disqus