Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 20:17

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने रेडियो जॉकी बनकर एफएम स्टेशन के एक कार्यक्रम की मेजबानी की। करिश्मा ने कहा कि वह एक नए माध्यम को आजमाना भर चाहती थीं। श्रोता करिश्मा को रेडियो जॉकी के तौर पर 92.7 बिग एफएम के शो `बिग मेमसाब` में 24 दिसम्बर से 24 मार्च तक सुन सकेंगे।
उन्होंने मंगलवार को कहा कि यह पूरी तरह नया है जिसे मैंने कभी नहीं किया था। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा करियर लम्बा रहा। मैंने फिल्मों, टेलीविजन में काम किया। मेरे पास पोर्टल है तो रेडियो क्यों नहीं? मुझे करने के लिए यह कुछ नया और अलग था।
करिश्मा ने वर्ष 1991 में `प्रेम कैदी` से बॉलीवुड में कदम रखा और 2003 तक शादी करने के बाद फिल्मों से अलविदा कह दिया। उन्होंने हाल ही में `डेंजरस इश्क` से वापसी की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 18, 2012, 20:17