Last Updated: Friday, April 6, 2012, 08:01
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई : बॉलीवुड में दोबारा नई फिल्मों से वापसी करने जा रही करिश्मा कपूर को भले ही पेशेवर जिंदगी में खुशी मिल रही हो पर उनके पारिवारिक जीवन में सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। खबरों के मुताबिक उनके शादीशुदा जिंदगी में दरार आने लगी है, और जल्द ही करिश्मा अपने पति संजय कपूर से तलाक के लिए अर्जी दे सकती हैं।
फिल्म ‘डेंजरस इश्क’ से बॉलीवुड में अपनी संभावना तलाश रही करिश्मा को काफी उम्मीद है मगर उनके घर में इससे नाराजगी बढ़ गई है। इससे पहले भी दोनों में अलगाव की खबर आई थी पर घरवालों के दखल के बाद मामला सुलझ गया था।
शादी के बाद से ही करिश्मा फिल्मों को छोड़ घर और बच्चों की देखभाल के लिए दिल्ली आ गई थी मगर बॉलीवुड में दोबारा वापसी से उनकी शादीशुदा जिंदगी दांव पर है। उनकी शादी बहुत अच्छी नहीं रही थी यह सब जानते हैं पर अब ऐसा लगता है कि उनके लिए कुछ जख्म इतने गहरे हैं जिन्हें भरना मुश्किल हो रहा है।
First Published: Friday, April 6, 2012, 19:24