Last Updated: Thursday, December 27, 2012, 00:46
नई दिल्ली : मॉडल व अभिनेत्री करिश्मा कोटक फाइनल की ओर पहुंच रहे रियलिटी शो ‘बिग बास छह’ से बाहर हो गई हैं। अपने पिता के निधन के बाद बिग बास के घर में फिर से प्रवेश करने वाली 30 वर्षीय टीवी प्रस्तोता ने कहा कि शो से बाहर होना उनके लिए आश्चर्यजनक रहा।
करिश्मा ने कहा, ‘मैं थोड़ी आश्चर्यचकित हूं क्योंकि मैं इस सप्ताह नामिनेशन में थी। शो का वर्तमान सत्र वास्तव में शानदार है। हर दिन कुछ आश्चर्यजनक हो रहा है और मैंने घर में खूब आनंद लिया।’ करिश्मा ने कहा कि रियलिटी शो में फिर से आने के बाद उन्हें घर में कई बदलाव दिखे।
उन्होंने कहा कि कई बदलाव हुए। मैं घर में फिर से इसलिए गई क्योंकि शो में भाग लेना मेरे पिता की इच्छा थी। नवजोत सिंह सिद्धू के बाहर जाने के बाद घर का माहौल बिगड़ गया। यहां तक कि मुझे लगता है कि मेरे पिता के निधन के बाद मैं भी बदल गई। करिश्मा का घर में रहना काफी शांतिपूर्ण रहा और वह हमेशा विवादों से दूर रहीं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 27, 2012, 00:46