करीना के स्टंट से बोल्ड हुए सैफ - Zee News हिंदी

करीना के स्टंट से बोल्ड हुए सैफ



 

मुंबई : बालीवुड स्टार करीना कपूर ने हमेशा से ही कहा है कि उन्हें रोमांटिक और आकर्षक भूमिकाएं निभाना पसंद है, लेकिन उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘एंजेट विनोद’ में अपने स्त्रियोचित गुण को छोड़ते हुए जोरदार ऐक्शन दृश्य दिए हैं। इस फिल्म के निर्माता उनके प्रेमी सैफ अली खान हैं।

 

इस जासूसी फिल्म में सैफ अली खान मुख्य किरदार में हैं। उन्होंने कहा कि करीना शुरू में स्टंट करने से हिचक रही थी लेकिन बाद में वह सहमत हो गई और उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। चूंकि ‘एजेंट विनोद’ एक ऐक्शन फिल्म है, इसलिये स्टंट इसके अभिन्न अंग हैं। फिल्म के प्रोमो में ही जबर्दस्त एक्शन दिखाया गया है और कार और मोटरसाइकिलों की रेस दिखाई गई है।

 

सैफ ने कहा कि करीना ने कहा कि वह ऐक्शन दृश्य करना पसंद नहीं करती हैं लेकिन उन्होंने इसे बहुत अच्छे से किया।जब उन्होंने यह किया जो जोरदार प्रतिक्रिया मिली । जब वह ऐसा कर रही थी उस समय बहुत बहुत अच्छी लग रही थी।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 17:25

comments powered by Disqus