Last Updated: Saturday, March 16, 2013, 19:52
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : लोगों का यह सोचना कि शादी के बाद अभिनेत्रियों का करियर ढलान पर चला जाता है तो उन्हें अब अपनी सोच बदलने की जरूरत है क्योंकि करीना कपूर और चित्रांगदा सिंह जैसी अभिनेत्रियां आज इस मिथक को तोड़ रही हैं। शादी के बाद करीना का करियर न केवल टॉप पर है बल्कि वह कमाई भी काफी कर रही हैं।
चर्चा है कि पटौदी की बेगम ने दिल्ली स्थित एक बड़ी प्रॉपर्टी कम्पनी के साथ 10 करोड़ रुपए का करार किया है।
कंपनी की परियोजना से जुड़े एक सूत्र ने एक समाचार पत्र से कहा, ‘रीयल इस्टेट के एक बड़े कारोबारी ने अपने ग्रुप से जुड़ने के लिए करीना से संपर्क साधा था। कम्पनी करीना को अपने ग्रुप से जोड़ना चाहती है। करीना को यह रकम पहले ही अदा की जा चुकी है।’
सूत्र ने बताया, ‘कंपनी अगले कुछ सप्ताहों में करीना के साथ भोपाल में शूटिंग करेगी। शूटिंग करीना के हिसाब से हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है।’
First Published: Saturday, March 16, 2013, 19:52