Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 14:52
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि वह अभिनेत्री करीना कपूर को काफी पसंद करते हैं और उनके साथ फिल्म में काम करने के लिए वह कुछ भी करेंगे। फिल्म `इशकजादे` से अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले अर्जुन ने `यूटीवी स्टार्स` के `लिव माई लाइफ 2` कार्यक्रम में इसका खुलासा किया।
कार्यक्रम के दौरान उनकी प्रशंसक अमूल्या ने जब उनसे पूछा कि वह किस अभिनेत्री के साथ काम करना चाहेंगे तो अर्जुन ने कहा कि करीना कपूर। मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं और मैं उनके साथ किसी भी कीमत पर काम करने के लिए तैयार हूं। मैं वास्तव में उनके साथ काम करना चाहता हूं। कार्यक्रम की यह कड़ी रविवार को प्रसारित होगी।
फिलहाल, अर्जुन `गुंडे` और `औरंगजेब` फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 14:52