करीना ने मलैका को कहा-धन्यवाद, Kareena Kapoor thanks Malaika Arora Khan for ‘Fevicol Se’

करीना ने मलैका को कहा-धन्यवाद

करीना ने मलैका को कहा-धन्यवादज़ी न्यूज ब्यूरो

मुम्बई : बॉलीवुड में सफलता के शिखर पर कायम अभिनेत्री करीना कपूर इन दिनों अपनी करीबी दोस्त मलैका अरोड़ा खान की काफी प्रशंसा कर रही हैं। हाल ही में धमाल मचाने वाले अपने गीत ‘फेविकोल से’ के लिए उन्होंने मलैका अरोड़ा खान को धन्यवाद दिया है।

अभिनेता सैफ अली खान से शादी करने के बाद करीना का यह पहला आइटम नंबर है। इस गाने पर कोरियोग्राफी हालांकि, फराह खान ने किया है लेकिन ‘बेबो’ इस गाने की सफलता के लिए मलैका की प्रशंसा कर रही हैं। मलैका ‘दबंग-2’ की निर्माता हैं।

करीना ने समाचार पत्र ‘टाइम्स आफ इंडिया’ से कहा, ‘इस गाने पर कोरियाग्राफी फराह खान ने किया है और मैं उनके साथ काम करना पसंद करती हूं। लेकिन ‘फेविकोल से’ गाने को करना मेरे लिए काफी अहम है क्योंकि इसे मेरी सबसे करीबी दोस्त ने बनाया है।’

उन्होंने कहा,‘इस गाने के लिए मलैका ने कास्ट्यूम से लेकर सभी चीजों का काफी ध्यान रखा। इसलिए इस गाने की सफलता के लिए मलैका को श्रेय मिलना चाहिए।’



First Published: Sunday, December 16, 2012, 12:56

comments powered by Disqus