Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 17:18
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ना सिर्फ दिग्गज अभिनेता है बल्कि वह एक बेहतर लेखक भी हैं। 70 वर्षीय अमिताभ बॉलीवुड की उन हस्तियों में शुमार होते हैं जो सोशल नेटवर्किंग साइट पर सबसे ज्यादा सक्रिय है और गाहे-बगाहे अपने पुराने दिनों को याद करते हैं और उसपर प्रतिक्रिया भी देते हैं। लेखन की उनकी अदायगी सोशल नेटवर्किंग साइट पर हमेशा झलकती रहती है।
अमिताभ ने हाल ही में अपने ब्लॉग पर पुराने दिनों को याद करने के दरम्यान अभिनेत्री करीना कपूर का नाम लिया है। उन्होंने फिल्म पुकार की शूटिंग (1983) के बारे नन्हीं करीना के साथ बीते वक्त की पुरानी यादों को संजोया है। जाहिर सी बात है कि करीना इस वक्त काफी छोटी रहीं होंगी।
अमिताभ ने पुराने दिनों को याद करते हुए लिखा है कि जब वह करीना के पिता रणधीर कपूर के साथ पुकार फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तब मासूम करीना कपूर सेट पर आई थी। फिल्म में एक दृश्य फिल्माया जा रहा था जब करीना के पिता रणधीर कपूर खलनायक के हाथों पिट रहे थे, यह देखकर करीना अपने पापा को बचाने के लिए तेजी से दौड़ पड़ी। उसे लगा कि यह फाइट सही मायने में हो रही है। उसके नन्हें पैरों में मिट्टी लग गई थी जिसे मैंने साफ किया। उसे अबतक वह वाकया याद है !!”
अमिताभ बच्चन के साथ करीना कपूर ने फिल्म कभी खुशी कभी गम में काम किया है और अब एक बार फिर प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में दिखेगी।
गौरतलब है कि बच्चन और कपूर परिवार के बीच रिश्ते उस वक्त से तल्ख है जब करीना की बड़ी बहन करिश्मा के साथ अभिषेक बच्चन की सगाई टूट गई थी। लेकिन अब ऐसा लगता है कि दोनों परिवार पुरानी बातों को भूलकर दोस्ती का दामन थामना चाहते हैं।
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 11:31