Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 00:04

मुम्बई : सोहा अली खान इन दिनों अपनी नई नवेली भाभी के साथ समय बिता रही हैं। सोहा के भाई सैफ अली खान एवं करीना कपूर 16 अक्टूबर को विवाह के बंधन में बंधे थे।
सोहा ने शुक्रवार को एक फैशन संग्रह के उद्घाटन समारोह के दौरान कहा,`वह बहुत ही अच्छी हैं। मैं वास्तव में उनके साथ दो हफ्ते से हूं। बहुत अच्छा लगता है। हमने शादी के दौरान भी खूब लुत्फ उठाया।`
यह पूछने पर कि वह कब विवाह के बंधन में बंधेंगी तो सोहा ने कहा कि पहले बड़ी बहन सबा अली खान का विवाह होगा। सोहा की इन दिनों अभिनेता कुणाल खेमू के साथ नजदीकियां हैं।
इस समय सोहा `मिडनाइट्स चिल्ड्रेन` के प्रदर्शन पर ध्यान दे रही हैं और `साहिब बीवी और गैंगस्टर 2`, `चार फुटिया छोकरे` और `एयरपोर्ट` की शूटिंग में व्यस्त हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 27, 2012, 20:10