'करीना सिर्फ मेरे साथ अच्‍छी लगती' - Zee News हिंदी

'करीना सिर्फ मेरे साथ अच्‍छी लगती'


मुंबई : अभिनेता सैफ अली खान की मानें तो उनकी महिला मित्र करीना कपूर सिर्फ उनके साथ ही अच्छी दिखती हैं। वैसे सैफ के अलावा करीना शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान के साथ भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और वह जल्द ही युवा इमरान खान के साथ फिल्म 'एक मैं और एक तू' में भी नजर आएंगी।

 

'टशन' और 'कुर्बान' के बाद करीना 23 मार्च को रिलीज हो रही 'एजेंट विनोद' में एक बार फिर से सैफ के साथ काम करती दिखेंगी। सैफ ने 'एजेंट विनोद' के प्रथम पोस्टर लांच के मौके पर पत्रकारों को कहा कि करीना मेरे साथ अच्छी लगती हैं, जिसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती। मैं समझता हूं कि वह मेरे अलावा किसी के साथ अच्छी नहीं दिखती।

 

फिल्म में मुख्य महिला किरदार निभाने वाली करीना बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में अनुपस्थित रहीं। इस पर सैफ ने सफाई देते हुए कहा कि हम लोगों ने अपने काम आपस में बांट लिए हैं, करीना फिल्म के अगले प्रचार कार्यक्रम में दिखाई देगी।सैफ ने बताया कि करीना फिल्म में बहुत मजबूत भूमिका में है। उन्होंने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है।

 

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'एजेंट विनोद' की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। सैफ ने उन सभी अफवाहों का खंडन किया है, जिनमें बजट की परेशानी के चलते शूटिंग पूरी होने में देरी की बात कही जा रही थी। फिल्म में अद्वितीय एक्शन दृश्यों के अलावा करीना पर फिल्माया गया एक मुजरा भी है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 25, 2012, 19:16

comments powered by Disqus