करीना हुईं 32 साल की, आज दोहरी खुशी का दिन

करीना हुईं 32 साल की, आज दोहरी खुशी का दिन

करीना हुईं 32 साल की, आज दोहरी खुशी का दिनमुम्बई : बॉलीवुड की `हिरोईन` यानि करीना कपूर यानि `बेबो` आज 32 साल की हो गईं। करीना का आज जन्मदिन है। करीना के लिए आज की दिन काफी खास है क्योंकि आज ही उनकी फिल्म `हिरोईन` रिलीज हुई है। इस तरह करीना को आज दोगुनी खुशी मिली है।

करीना कपूर का जन्म 21 सितम्बर,1980 को बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान कपूर परिवार में हुआ था। करीना अभिनेता रणधीर कपूर और अभिनेत्री बबीता की दूसरी संतान है। करीना ने अभिनय की शुरुआत साल 2000 में रिलीज़ हुई फ़िल्म रिफ्यूजी के साथ की थी।

इस फ़िल्म में अपने अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू का पुरस्कार भी मिला था। साल 2001 में, अपनी दूसरी फ़िल्म मुझे कुछ कहना है से पहली व्यावसायिक सफलता का स्वाद चखा, इसी साल करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में इनके अभिनय को काफी सराहा गया।

फिल्म चमेली, देव, ओमकारा और क्योंकि जैसी फिल्मों से करीना ने साबित किया कि वो केवल ग्लैमरस गर्ल ही नहीं है बल्कि एक अच्छी अभिनेत्री भी हैं। फिर आयी 2007 की सुपरहिट फिल्म `जब वी मेट जिसने सफलता की नई दास्तां लिखी। इस फिल्म के लिए करीना को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार दिया गया। बॉलीवुड के तीनों खानों के साथ काम कर चुकी करीना को लोग आज बॉलीवुड की नंबर वन अभिनेत्री मानते हैं।

वैसे करीना अपने लवअफेयर्स के कारण भी काफी चर्चा में रही हैं। करीना-शाहिद के किस्से आज भी बॉलीवुड की गलियों में गूंजते है। फिलहाल करीना इस समय छोटे नवाब सैफ अली खान की बेगम बनने की तैयारी में हैं। चर्चा है कि करीना-सैफ अगले महीने की 17 तारीख को शादी करने जा रहे हैं। चलिए करीना को उनके जन्मदिन पर उनकी लंबी उम्र की कामना करते हुए शुभकामनाएं देते हैं कि उनकी हिरोईन उम्मीदों पर खरी उतरे और शादी के बाद उनकी जिंदगी यूं ही खुशियों से रौशन होती रहे। (एजेंसी)


First Published: Friday, September 21, 2012, 12:06

comments powered by Disqus