कर्नल लक्ष्मी सहगल के निधन से बिग बी दुखी

कर्नल लक्ष्मी सहगल के निधन से बिग बी दुखी

मुंबई : अभिनेता अमिताभ बच्चन ने लंबे समय से बीमार कैप्टन लक्ष्मी सहगल के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें ‘महान स्वतंत्रता सेनानी’ बताया है। सहगल ने कल कानपुर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांसे ली।

69 वर्षीय अभिनेता ने ट्वीट किया है, 97 वर्ष की अवस्था में श्रीमती लक्ष्मी सहगल का कानपुर में निधन हो गया। भारत की आजादी की वह महान स्वतंत्रता सेनानी थीं, वह गजब की साहसी महिला थी। उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें। वह सुभाष चंद्र बोस और आईएनए के साथ जुड़ी थी, इंडियन नेशनल आर्मी ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

बच्चन ने कहा है, कैप्टन लक्ष्मी सहगल, शाद अली की नानी थी जिन्होंने ‘बंटी और बबली’ और ‘झूम बराबर झूम’ फिल्म का निर्देशन किया है शाद के लिए मेरी गहरी संवदेनाएं। बाद में माइक्रोब्लागिंग साइट पर बच्चन ने पोस्ट किया, ठीक एक दिन पहले ही शाद ने उनके स्वास्थ्य के बारे में मुझे एक एसएमएस भेजा था कि दिल के दौरे के बार भी उनकी जूझने की क्षमता खत्म नहीं हुयी थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 23, 2012, 23:24

comments powered by Disqus