कर्नाटक में फिल्म `विश्वरूपम` को हरी झंडी, 40 सिनेमाघरों में होगी रिलीज

कर्नाटक में फिल्म `विश्वरूपम` को हरी झंडी, 40 सिनेमाघरों में होगी रिलीज

कर्नाटक में फिल्म `विश्वरूपम` को हरी झंडी, 40 सिनेमाघरों में होगी रिलीज बैंगलुरू: कमल हासन की विवादास्पद फिल्म ‘विश्वरूपम’ को कर्नाटक में मंगलवार को आखिरकार प्रदर्शित कर दिया गया जब राज्य पुलिस ने कई भाषा में बनी इस फिल्म के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।

कर्नाटक में फिल्म के एकमात्र वितरक एच डी गंगाराजू ने बताया कि विश्वरूपम का आज मैटिनी शो बेंगलूर के 17 थिएटरों समेत समूचे राज्य के 40 थिएटरों में प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि फिल्म के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए सुरक्षा प्रदान की जाएगी।

गंगाराजू ने कहा कि नगर पुलिस आयुक्त ज्योति प्रकाश मिरजी से मिलने वाले मुस्लिम नेताओं के अनुरोध को स्वीकार करते हुए मैंने क्रेडिट में इस लाइन को शामिल करने का फैसला किया है कि सभी मुस्लिम आतंकवादी नहीं हैं। इसे फिल्म के भीतर नहीं डाला जा सकता क्योंकि यह डिजिटल प्रोडक्शन है। गंगाराजू ने दावा किया कि गत 27 जनवरी को फिल्म देखने वाले मिरजी ने कहा कि फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

कथित रूप से मुस्लिम विरोधी सामग्री के कारण फिल्म पर तमिलनाडु में दो सप्ताह का प्रतिबंध लगा दिया गया था। यह फिल्म पूरी दुनिया में 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई लेकिन ‘मिलाद-उल-नबी’ और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर और बाद में भद्रावती में समूहों के बीच संघर्ष को देखते हुए पुलिस के सुझाव पर कर्नाटक में फिल्म का प्रदर्शन टाल दिया गया था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 16:23

comments powered by Disqus