कला को बचपन में ही निखारें: सोनू - Zee News हिंदी

कला को बचपन में ही निखारें: सोनू


मुंबई : मशहूर गायक सोनू निगम मानते हैं कि अगर कोई बच्चा किसी कला में अपनी रुचि दिखाता है, तो उसे प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि सोनू ने मात्र तीन साल की उम्र में गायिकी शुरू कर दी थी।

 

38 वर्षीय सोनू ने लाइंस गोल्ड पुरस्कार समारोह के मौके पर कहा कि अगर बच्चे बचपन से ही किसी कला में रुचि लेते हैं, तो यह उनके लिए मददगार रहता है। मैं खुद साढ़े तीन वर्ष की उम्र से गा रहा हूं। यह किसी चीज को सीखने का सबसे बढ़िया समय है। समारोह में सोनू और उनके बेटे दोनों का सम्मान किया गया। सानू के बेटे नेवन ने हालही में 'कोलावेरी डी' गाकर खासी सुर्खियां बटोरी थी।

 

'कल हो ना हो', 'मैं हूं ना', 'जश्न-ए-बहारा', 'साथिया' जैसे गानों के लिए मशहूर सोनू ने कहा कि मेरे पास नेवन का उस वक्त का वीडिया है, जब वह सिर्फ आठ महीनों का था। वह बहुत शरारती था। वह अच्छा डांस करने के साथ-साथ अच्छी क्रिकेट भी खेलता है। सोनू ने 26 जनवरी को रिलीज होने वाली फिल्म 'अग्निपथ' के गाने भी गाए हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 20:43

comments powered by Disqus