कश्मीरी व्यंजनों में ‘डूबे’ शाहरुख

कश्मीरी व्यंजनों में ‘डूबे’ शाहरुख


मुंबई : एक अनाम फिल्म की शूटिग में व्यस्त बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान न सिर्फ कश्मीर की वादियों का मजा ले रहे हैं बल्कि वहां के पारम्परिक व्यंजनों का भी लुत्फ उठा रहे हैं।

शाहरुख ने ट्विटर पर लिखा कि गुलमर्ग में मैं कश्मीरी व्यंजनों का आनंद ले रहा हूं। कल `गुश्तबा नादरू` खाया और बुधवार को `वाजवान` लूंगा। शाहरुख `यशराज फिल्म्स` की एक फिल्म की शूटिग के सिलसिले में इन दिनों कश्मीर में हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 14:29

comments powered by Disqus