Last Updated: Monday, January 14, 2013, 15:29

मुम्बई: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन को अफसोस है कि वह आज के दौर की आत्मविश्वास और चुनौतियों से भरी फिल्मों के नजरिए से काफी उम्रदराज हो चुके हैं। बिग बी निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा कि मैं अनुराग की लघु फिल्म में काम करने वाला हूं। वह प्रयोग के तौर पर छोटी-छोटी कहानियों को एक साथ मिलाकर फिल्म बना रहे हैं। हालांकि बिग बी ने परियोजना के बारे में अधिक खुलासा नहीं किया है।
अमिताभ कहते हैं कि फिल्म जगत तेजी से बदल रहा है। मैं कह सकता हूं कि यह भारतीय सिनेमा की खास पहचान का मार्ग प्रशस्त करने वाला दौर है।
बिग बी 40 सालों से फिल्म जगत में काम कर रहे हैं। उन्हें इस बात का अफसोस है कि इस बदलाव का हिस्सा होने के लिए वह सक्षम नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि फिल्म जगत के इतने सकारात्मक और रुचिकर दौर का हिस्सा होने से मैं चूक गया। अब मैं काफी उम्रदराज हो चुका हूं। अब तो काफी वक्त निकल गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 15:29