Last Updated: Thursday, November 22, 2012, 19:35
.jpg)
मुंबई : बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन मानते हैं कि पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब को फांसी दिया जाना 26/11 के पीड़ितों के लिए राहत है। 70 वर्षीय अमिताभ ने बुधवार को कहा कि उन्होंने कहा कि देश का कानून अभी जिंदा है। और दुख की बात यह है कि इस घटना में कई लोगों को जान गंवानी पड़ी और कहीं न कहीं यह उनके लिए एक राहत है, खास कर पुलिस अधिकारियों के लिए।
आस्ट्रेलिया के ओजेड महोत्सव के दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने देश के लिए बड़ी कुर्बानी दी और मुझे लगता है कि यह हम सबके लिए बड़ी राहत की बात है।
कसाब को पुणे के यरवदा जेल में मुम्बई हमले की चौथी सालगिरह के पांच दिन पहले बुधवार को फांसी दे दी गई थी। इस घटना में 166 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 22, 2012, 19:35