Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 12:32
नई दिल्ली : फिल्म निर्माता सुजॉय घोष की कई कलाकारों वाली फिल्म ‘अलादीन’ में काम कर चुके बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि निर्देशक की ‘कहानी’ एक शानदार फिल्म है। 69 वर्षीय बच्चन ने कल फिल्म देखी और घोष को ट्विटर पर बधाई दी।
बच्चन ने लिखा है, ‘ अंतत: ‘कहानी’ देख ली जो कि मेरे प्रिय मित्र सुजॉय घोष की नयी फिल्म है जिन्होंने मेरे साथ ‘अलादीन’ बनायी थी। बधाइयों के बाद उनके लिए मेरा संदेश है कि ‘अलादीन’ जैसी फिल्म बनाने के दौरान आप ये सब क्या कर रहे थे।’
इस फिल्म में रवींद्रनाथ टैग्गोर की ‘एकला चला रे’ गाना गाने वाले अभिनेता ने कहा कि वह फिल्म में अपनी आवाज को लेकर आश्वस्त नहीं थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 18:29