कांची` के लिए सुभाष घई को चाहिए नया चेहरा

कांची` के लिए सुभाष घई को चाहिए नया चेहरा

मुम्बई : निर्माता-निर्देशक सुभाष घई को अपनी अगली फिल्म `कांची` के लिए बिल्कुल ही नए चेहरे की तलाश है। वह ऐसा चेहरा चाहते हैं जिसने किसी फिल्म में काम न किया हो और उद्योग जगत में पहले से बनी हुई कोई छवि न हो।

घई ने रविवार को बताया,‘फिल्म की प्रमुख भूमिका के लिए हमें एक नए चेहरे की तलाश है। वह पूरी तरह से नई होनी चाहिए और पहले किसी फिल्म में काम नहीं की हो। इसके अलावा वह मॉडल हो सकती है या टेलीविजन कलाकार।’

फिल्म में ऋषि कपूर और मिथुन चक्रवर्ती भी भूमिका निभा रहे हैं।

घई ने कहा,‘हम उस लड़की की खोज करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। हम दिसम्बर तक तलाश पूरी कर लेंगे ताकि जनवरी तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सके।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 11, 2012, 22:38

comments powered by Disqus