काइरा को नहीं है अपनी देह से प्यार - Zee News हिंदी

काइरा को नहीं है अपनी देह से प्यार

लंदन : ‘एटोनमेंट’ स्टार काइरा नाइट्ली का कहना है कि छरहरी काया होने के बावजूद उन्हें अपनी देह से प्यार नहीं है। 26 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि किसी समय में वह अपने शरीर से इतनी नाखुश थी कि 2005 में अपनी फिल्म ‘डोमिनो’ में उन्होंने डुप्लीकेट का इस्तेमाल किया था। डेली मेल आनलाइन ने यह खबर दी है।

 

नाइट्ली ने कहा, ‘डोमिनो में एक सीन था जहां मुझे एक खंभे के साथ अर्धनग्न हालत में डांस करना था। मैंने डायरेक्टर से कह दिया कि ये तो नहीं होगा। मैंने कहा कि क्या आप कमर से नीचे के हिस्से की डांस अदाएं फिल्माने के लिए किसी डुप्लीकेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 14, 2012, 11:13

comments powered by Disqus