Last Updated: Monday, February 11, 2013, 13:52

मुम्बई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पहली फिल्म `काई पो चे` 22 फरवरी को प्रदर्शित हो रही है और उनकी महिला मित्र अंकिता लोखंडे का कहना है कि वह इस फिल्म को देखकर रो पड़ेंगी। धारावाहिक `पवित्र रिश्ता` के सेट पर 28 वर्षीया अंकिता ने कहा कि बेशक, यह बेहद अच्छी है और हम बेहद उत्साहित हैं। फिल्म का प्रथम प्रदर्शन 18 फरवरी को होगा। लेकिन मुझे पता है मैं फिल्म देखने के दौरान रो पड़ूंगी।
क्या उन्हें सुशांत के अभिनेत्रियों के साथ काम करते देख जलन होती है? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे जलन नहीं होती। ये चीजें हमारे पवित्र रिश्ते को नहीं तोड़ सकतीं। सुशांत ने कहा, "वह मेरा काफी साथ देती हैं।"
अंकिता और सुशांत की प्रेम कहानी लोकप्रिय धारावाहिक `पवित्र रिश्ता` के सेट पर शुरू हुई थी और हाल ही में इसके सेट पर पहुंचे सुशांत का कहना है कि वह उनकी फिल्म पर अंकिता की प्रतिक्रिया जानना चाहते हैं जो कि चेतन भगत की फिल्म `द थ्री मिस्टेक्स आफ माई लाइफ` पर आधारित है।
उन्होंने कहा, "फिल्म को पहली बार देखने के बाद अंकिता की प्रतिक्रिया को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि उसे यह पसंद आएगी।" (एजेंसी)
First Published: Monday, February 11, 2013, 13:52