काजोल को वापसी का इंतजार - Zee News हिंदी

काजोल को वापसी का इंतजार

मुंबई: ऐसे समय में जब अन्य समकालीन अभिनेत्रियां फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं, फिल्म अभिनेत्री काजोल किसी अच्छी पटकथा का इंतजार कर रही हैं।

 

किसी समय बालीवुड पर राज करने वाली काजोल की समकालीन अभिनेत्रियां करिश्मा कपूर और रवीना टंडन ने शादी के बाद फिल्मों से किनारा कर लिया जबकि माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसी अभिनेत्रियां फिर से रूपहले पर्दे की ओर रुख कर रही हैं।

 

काजोल ने वर्ष 2001 में फिल्मों से किनारा कर लिया था और उसके बाद 2006 में उन्होंने कुणाल कोहली की फिल्म फना से शानदार वापसी की। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान ने काम किया था। इसके बाद उन्होंने कभी अलविदा न कहना, ओम शांति ओम और रब ने बना दी जोड़ी जैसी कई फिल्मों में मेहमान कलाकार का किरदार निभाया। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपने पति अजय देवगन के साथ यू मी और हम में काम किया, जो बाक्स ऑफिस पर असफल रही।

 

वर्ष 2010 में काजोल की तीन फिल्में रिलीज हुई। वी आर फेमिली , तानपुर का सुपर हीरो और माई नेम इस खान। इसमें से माई नेम इस खान बाक्स ऑफिस पर सफल रही। इसमें उनके साथ शाहरुख खान ने काम किया था।

 

फिल्मों में दोबारा काम करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘ हां उम्मीद तो है, देखिए यह समय कब आता है जब सही समय आएगा। यह तभी होगा उससे पहले नहीं।

 

क्या किसी फिल्म पर काम कर रहीं हैं के सवाल पर उन्होंने कहा ,‘ नही-फिलहाल नहीं। ’  (एजेंसी)

First Published: Friday, January 20, 2012, 15:47

comments powered by Disqus