काजोल मेरे लिए बेहद लकी रही: अजय-Lucky to have Kajol in my life: Ajay Devgn

काजोल मेरे लिए बेहद लकी रही: अजय

काजोल मेरे लिए बेहद लकी रही: अजयज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: फिल्म अभिनेता अजय देवगन अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल को खुद के लिए लकी मानते हैं। काजोल और अजय की शादी वर्ष 1999 में हुई थी । दोनों ने एक साथ इश्क, प्यार तो होना ही था और यू मी और तुम फिल्में की है। इस जोड़ी के दो बच्चे हैं बेटी न्यासा और बेटा युग।

अपने जीवन में काजोल की अहमियत के बारे में अजय ने कहा है कि मेरे जीवन में काजोल के होने से मैं खुद को बड़ा भाग्यशाली मानता हूं। वह मेरी जिंदगी में हमेशा मजबूत सपोर्ट देती रही है।

43 वर्षीय अजय देवगन ने अपनी जिंदगी के बारे में एक टेलीविजन शो पर बातचीत की है।

First Published: Friday, March 29, 2013, 11:47

comments powered by Disqus