कांस में दिखीं खूबसूरत और स्लिम ऐश्वर्या

कान के रेड कारपेट पर साड़ी में उतरी एश्वर्या ने मन मोहा

कान: बेटी को जन्म देने के बाद बढ़े हुए वजन को लेकर आलोचना की शिकार हो रही अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने अपने सबसे अधिक खूबसूरत महिला के खिताब को बरकरार रखते हुए कान के रेड कारपेट पर क्रीम और सुनहरी रंग की साड़ी में उतर कर लोगों का मनमोह लिया।



दिन की शुरूआत में अभिनेत्री को आस्ट्रेलियाई डिजाइनर एन्जेलो काटसापिस की डिजाइन की हुई धूसर और उजले रंग की पोशाक में देखा गया था। लेकिन बाद मे वह एमफार सिनेमा एंगेस्ट एड्स गाला में भारतीय डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा डिजाइन की गयी क्रीम रंग की साड़ी और सुनहरी रंग की कढ़ाई किए हुए पूरी बाजू के ब्लाउज में नजर आयीं।


अभिनेत्री के बाल आकर्षक तरीके से सजे हुए थे और उन्होंने बहुत कम मेकअप कर रखा था। लोरियल ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर 38 वर्षीय अभिनेत्री का कान में यह 11वां साल और बेटी आराध्या के नवंबर में जन्म के बाद पहला साल है। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 25, 2012, 14:10

comments powered by Disqus