Last Updated: Monday, May 20, 2013, 14:27
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन ने 66 वें कान फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा। कान में `इनसाइड लेविन डेविस` की स्क्रीनिंग पर ऐश नजर आईं। इस दौरान अराध्या उनके साथ नहीं थी।
ऐश्वर्या रेड कारपेट पर काले रंग की लिबास में चली जिसमें वह काफी फब रही थी। पिछले साल अपने उनके कान फिल्म फेस्टिवल में लुक पर काफी विवाद भी हुआ था लेकिन इस बार ऐश ने ऐसी पोशाक चुनी जिसमें वह स्लिम लग रही थीं।
ऐश कान फिल्म समारोह में पिछले 12 सालों से शिरकत कर रही हैं। ऐश इस बार अपनी बेटी अराध्या को भी वहां लेकर गयी हैं। पहले इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी बेटी भी उनके साथ रेड कारपेट पर नजर आएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
First Published: Monday, May 20, 2013, 11:59