कान में लहंगा चोली में नजर आईं शर्लिन चोपड़ा-Sherlyn Chopra appeared in bodice gown in Cannes

कान में लहंगा चोली में नजर आईं शर्लिन चोपड़ा

कान में लहंगा चोली में नजर आईं शर्लिन चोपड़ामुम्बई: अंतर्राष्ट्रीय कान फिल्म महोत्सव में बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा की लहंगा चोली ने न सिर्फ मीडिया का ध्यान उनकी ओर खींचा बल्कि खुद शर्लिन ने फोटोग्राफरों को तस्वीरें लेने के कई अवसर भी दिए। शर्लिन कान में अपनी फिल्म `कामसूत्र 3डी` के प्रचार में शामिल होने गईं हैं।

फिल्म के निर्देशक रूपेश पॉल ने बताया कि आधी रात को एक इतालवी फिल्म दिखाई जाने वाली थी और शर्लिन वहां लहंगा चोली में पहुंच गईं। उन्होंने वहां न सिर्फ बेझिझक होकर तस्वीरें खिंचवाईं बल्कि फिल्म के एक गाने पर नृत्य भी किया।

शर्लिन पहली भारतीय अभिनेत्री हैं, जिनकी तस्वीर पिछले साल व्यस्क पत्रिका `प्लेबॉय` में छपी थी। कान रवाना होने के पहले पॉल ने कहा था कि महोत्सव में वह फिल्म के संस्करण `कामसूत्र 4डी` की हिरोइन के नाम की घोषणा भी करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 16:04

comments powered by Disqus