कान्स फेस्टिलव में अराध्या की धूम -Aaradhya to steal the limelight from mom Aishwarya Rai at the 66th Cannes Film Fest

कान्स फेस्टिलव में अराध्या की धूम

कान्स फेस्टिलव में अराध्या की धूमज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली: 66 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी बेबी अराध्या छाई रही। एक अखबार के मुताबिक ऐश्वर्या की 17 महीने की बेटी अराध्या 2013 के कांस फेस्टिवल में चर्चा का विषय रही क्योंकि अराध्या अपनी मां के साथ थी।

ऐश्वर्या जब रेड कारपेट पर चलीं तब उनके साथ उनकी बेटी अराध्या और ससुर अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। हालांकि इस मौके पर अराध्या के पापा यानी अभिषेक बच्चन नहीं दिखे क्योंकि वह धूम-3 की शूटिंग में इस वक्त बिजी है।


First Published: Monday, May 13, 2013, 12:16

comments powered by Disqus