कान्स महोत्सव में लहंगा-चोली में पहुंची विद्या बालन--Cannes 2013: Vidya Balan arrives dressed like a queen

कान्स महोत्सव में लहंगा-चोली में पहुंची विद्या बालन

कान्स महोत्सव में लहंगा-चोली में पहुंची विद्या बालनकान : सिने अदाकारा विद्या बालन 66वें कान फिल्म महोत्सव में लहंगा चोली में जब रेड कारपेट पर पहुंची तो सभी का मन मोह लिया। वह इस महोत्सव की ज्यूरी की सदस्य हैं।

विद्या ने जो परिधान पहन रखा था, उसे सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया है। इस नौ सदस्यीय ज्यूरी का नेतृत्व मशहूर हॉलीवुड निदेशक स्टीवन स्पेलबर्ग कर रहे हैं। इस बार के कान महोत्सव में भारत एक अतिथि देश है। विभिन्न श्रेणियों में चार भारतीय फिल्मों का चयन किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 15, 2013, 21:37

comments powered by Disqus