`कामसूत्र 3डी` की शूटिंग में होगी और देरी

`कामसूत्र 3डी` की शूटिंग में होगी और देरी

`कामसूत्र 3डी` की शूटिंग में होगी और देरीज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

मुंबई : यदि किसी फिल्‍म से शर्लिन चोपड़ा का नाम जुड़ जाए तो फैंस में इसे लेकर काफी उत्‍सुकता बढ़ जाती है। फिल्‍म कामसूत्र 3डी के फिल्‍ममेकर रुपेश पॉल ने कहा है कि इस फिल्‍म का प्रोजेक्‍ट योजना के अनुसार आगे नहीं बढ़ पा रहा है, जबकि वह खुद इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू करने को लेकर बेताब हैं।

गौर हो कि कामसूत्र 3डी की शूटिंग 20 मार्च से शुरू होना था लेकिन अब बढ़ाकर 12 अप्रैल कर दिया गया है। ज्ञात हो कि फिल्‍म के पोस्‍टर के लिए कुछ दिनों पहले शर्लिन ने काफी बोल्‍ड पोज दिए और इसने काफी सुर्खियां भी बटोरी। इसके बाद से फैंस के बीच इस फिल्‍म को लेकर बेताबी बढ़ गई है।

पॉल ने कहा कि कामसूत्र 3डी की शूटिंग में इसलिए देरी हुई क्‍योंकि मेरे पहले की मूवी `सेंट ड्रैकुला 3डी` को लेकर अभी कुछ मसले निपटाने बाकी हैं। कुछ ईसाई संगठनों ने इस फिल्‍म पर धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने के नाम पर बैन की मांग की है। इस विरोध के चलते ही हमें कामसूत्र 3डी की शूटिंग को बढ़ाकर 12 अप्रैल तक ले जाना पड़ा है। मैं इससे काफी निराश हूं।

गौर हो कि विवादित मॉडल और बिकनी गर्ल कामसूत्र 3डी की पहली फिल्‍म है और वह इसमें मुख्‍य भूमिका निभा रही हैं।

First Published: Friday, March 29, 2013, 12:43

comments powered by Disqus