कामसूत्र में शर्लिन के सेक्सी पार्टनर हैं किंग मल्खान-Sexy Sherlyn partner of Kama Sutra King Malkhan in kamsutra 3d

कामसूत्र-3डी में शर्लिन के सेक्सी पार्टनर किंग मल्खान

कामसूत्र-3डी में शर्लिन के सेक्सी पार्टनर किंग मल्खानमुंबई: मॉडल से अभिनेता बने किंग मल्खान ने `कामसूत्रा 3डी` से अभिनय की शुरुआत की है। उनका कहना है कि उन्हें पर्दे पर बिंदास दिखने से परहेज नहीं है लेकिन वह अश्लील भी नहीं दिखना चाहते। रूपेश पॉल के निर्देशन में बनी `कामसूत्रा 3डी` में उन्हें शर्लिन चोपड़ा के साथ रोमांस करते हुए देखा जाएगा। यह शर्लिन की भी पहली फिल्म है। कहा जा रहा है कि फिल्म में कई अंतरंग दृश्य हैं। मल्खान कहते हैं कि बिंदास दिखने की कोई सीमा नहीं है।

उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के रूप में मैं खुद को बिंदास होने से नहीं रोकूंगा। जब तक दृश्य सौंदर्यबोध के साथ फिल्माए जाएं तब तक मुझमें बिंदास होकर कैमरे का सामना करने का साहस है। मल्खान की इस भूमिका के लिए उन्हें अपने परिवार का भी सहयोग प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि मैं निजी तौर पर महसूस करता हूं कि आप फिल्म नहीं चुनते, फिल्म आपको चुनती है। मेरे परिवार के सदस्यों व मेरी पत्नी ने मेरा बहुत सहयोग किया और मुझसे इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए कहा। मैं खुश हूं कि मैं इस फिल्म का हिस्सा हूं। `कामसूत्रा 3डी` की शूटिंग जून मध्य तक जारी रहेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 28, 2013, 14:16

comments powered by Disqus