Last Updated: Tuesday, March 19, 2013, 13:30
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली: बॉलीवुड की बिंदास बेब शर्लिन चोपड़ा ‘कामसूत्र 3डी’ को सुपर-डुपर हिट बनाने के लिए हर कवायद करने में में जुटी है। अब खबर है कि अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा जल्द ही निर्देशक रूपेश पॉल की फिल्म ‘कामसूत्र 3डी’ में एक आइटम सॉन्ग करेंगी। रूपेश पॉल के मुताबिक इस गीत को एक प्रचार साधन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
इस गाने की शूटिंग जल्दी ही शुरू होनेवाली है जिसे फिल्म के अंत में इस्तेमाल किया जाएगा। गौरतलब है कि इस फिल्म की शूटिंग 20 मार्च से मुंबई में शुरू होने जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक ‘कामसूत्र 3डी’ में शर्लिन काफी हॉट और बोल्ड पोज में हैं। इस वजह से कुछ लोगों ने शर्लिन को बॉलीवुड की जीनत अमान करार दे दिया है। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने हर सीन को काफी बोल्ड तरीके से कैमरे में कैद कराया है। फिल्म के बारे में यह भी दावा किया गया है कि शर्लिन चोपड़ा कामसूत्र 3डी फिल्म के एक गाने में करीब पचास न्यूड डांसरों के साथ डांस कर जलवे बिखेरेंगी।
First Published: Monday, March 18, 2013, 10:16