'कामसूत्र' में शर्लिन चोपड़ा की फिर से वापसी!-

'कामसूत्र' में शर्लिन चोपड़ा की फिर से वापसी!

'कामसूत्र' में शर्लिन चोपड़ा की फिर से वापसी!ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: ट्विटर क्वीन और प्लेब्वॉय मैगजीन में बोल्ड फोटोशूट देनेवाली शर्लिन चोपड़ा की फिल्म कामसूत्र-3D में वापसी हो गई है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि शर्लिन को रुपेश पॉल की फिल्म कामसूत्र 3D से निकाल दिया गया है। लेकिन अब सूत्रों की मानें तो शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म के डायरेक्टर रुपेश पॉल से सुलह कर ली है और वह अगले महीने से राजस्थान में शूटिंग करने के लिए तैयार हो गई हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इसके लिए रुपेश ने शर्लिन के सामने कुछ शर्ते रखी है जिसे वह मान गई है। अब खबर है कि फिल्म जल्द ही शुरू हो सकती है।

रुपेश को यह कहते हुए कोट किया गया है कि शर्लिन चोपड़ा मेरे होटल में आई थी और उसने कहा कि उसे सीडी की एक कापी चाहिए जिसे वह किसी के साथ भी शेयर नहीं करेगी। उनके मुताबिक कामसूत्र-3डी एक हॉलीवुड प्रोडक्शन है जिसे लेकर नियम कानून सख्त है। जब उसने (शर्लिन ने) मुझसे वीडियो मांगा था तब मैने इंकार कर दिया था। बाद में यह कई वीडियो साइट पर चल रही थी।

गौरतलब है कि शर्लिन ने फिल्म का एक वीडियो निर्देशक को बताए बगैर अपने फैंस के लिए इंटरनेट पर जारी कर दिया था। इस बात को लेकर रूपेश बेहद नाराज हुए थे और उन्होंने शर्लिन को फिल्म से बाहर करने का फैसला कर लिया था।

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 09:03

comments powered by Disqus