Last Updated: Wednesday, July 4, 2012, 00:03

मुंबई: पुलिस ने मंगलवार को कहा कि एक वाहन से एक 70 वर्षीय महिला के कुचल कर मारे जाने के मामले में अरबाज खान और सोहेल खान को बुधवार को समन जारी किए जाएंगे।
बांद्रा पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘दोनों भाइयों अरबाज और सोहेल को बुधवार को समन जारी कर पुलिस थाने में जल्द से जल्द हाजिर होने को कहा जाएगा। अगर वे अपने घर पर नहीं मिले तो समन उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।’
पुलिस का कहना है कि एक जुलाई को जिस टोयोटा लेक्सस कार से यह दुर्घटना हुई उसे सोहेल का चालक धनंजय पिंपल चला रहा था और उस वक्त सोहेल और अरबाज में से कोई भी इस कार में मौजूद नहीं था।
इस दुर्घटना के बाद धनंजय ने बांद्रा पुलिस थाने में आत्मसमर्पण किया और कल एक अदालत ने उसे 10 हजार रुपए के मुचलके पर रिहा कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 4, 2012, 00:03