कारदाशियां ने टॉयलेट पर खर्चे 1 लाख डॉलर

कारदाशियां ने टॉयलेट पर खर्चे 1 लाख डॉलर

कारदाशियां ने टॉयलेट पर खर्चे 1 लाख डॉलरलास एंजिल्‍स: सोशलाइट और रिएलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां को साफ-सुथरे शौचालय से लगाव है और यही कारण है कि उन्होंने अपने शौचालय पर एक लाख डॉलर खर्च किए हैं। 31 वर्षीया कारदाशियां जोकि इन दिनों कायेन वेस्ट के साथ डेटिंग कर रही हैं, मानती हैं कि जो लोग उनके घर के शौचालय का उपयोग करते हैं वे उसका ख्याल नहीं रखते।

ऐसे में कार्दाशियन ने अपने शौचालय को आधुनिक बनाने के लिए स्वत: फ्लशिंग वाली व्यवस्था की है। ऐसा नहीं है कि सिर्फ कारदाशियां को अपने शौचालय की सफाई की चिंता रहती है। जेनिफर लोपेज भी अपने शौचालय का पूरा ख्याल रखती हैं और यह सुनिश्चित करती हैं कि वह हमेशा रोगाणुओं से दूर रहे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 24, 2012, 17:28

comments powered by Disqus