Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 09:08

लॉस एंजिलिस: रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां और कान्ये वेस्ट ने कैलिफोर्निया के बेल एयर में एक करोड़ 10 लाख अमेरिकी डॉलर में एक घर खरीदा है।
टीएमजेड ऑन लाइन की खबरों के मुताबिक, अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रहे इस जोड़े ने कैलिफोर्निया में 10,000 वर्ग फुट क्षेत्र में बना एक बंगला खरीदा है।
इस नये घर का मालिकाना हक कुछ सप्ताह में उन्हें मिल जाएगा और इस घर का रंग-रोगन किया जा रहा है। कारदाशियां और वेस्ट चाहते हैं कि इसकी जगह वह 14,000 वर्ग फुट में एक बड़ा और अपने सपनों का खूबसूरत आशियाना बनाएं।
उनकी इच्छा है कि उनका नया आशियाना इतालवी शैली का हो, उसमें जिम, मूवी थिएटर, मेकअप सैलून, बॉस्केटबॉल कोर्ट, इनडोर और आउटडोर पूल तथा सुख सुविधा की तमाम चीजें उपलब्ध हों। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 09:08