Last Updated: Monday, June 25, 2012, 10:54

लंदन : रिएलिटी शो कलाकार किम कार्दाशियां और गायिका बेयोंसे एक-दूसरे के साथ समय बिता रही हैं, वो भी तब जब उन दोनों के पुरुष साथी एक-दूसरे के साथ शो की तैयारियों में लगे हैं।
केनी वेस्ट और बेयोंसे के पति जे-जेड `वाच द थ्रोन` संगीत यात्रा के लिए लंदन में हैं। दोनों अच्छे मित्र हैं और सूत्रों के अनुसार दोनों महिलाएं इस शो में अपने पुरुष साथियों को प्रोत्साहित करने से पहले दोस्ती कर रही हैं।
वेबसाइट `द सन डॉट को डॉट यूके` के मुताबिक, वे दोनों कभी साथ नहीं देखी गई हैं। केनी ने दोनों महिलाओं के बीच गलतफहमी दूर करने के लिए दोनों को अपने होटल के कमरे में बुलाया था। अब बेयोंसे ने कार्दाशियां को अपने घर आमंत्रित किया है।
एक सूत्र के मुताबिक बेयोंसे कार्दाशियां को हमेशा एक ऐसे रिएलिटी शो कलाकार के तौर पर देखा करती थीं, जिसने बिना किसी खास प्रतिभा के सफलता पाई है। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 25, 2012, 10:54