काला जादू का इस्तेमाल नहीं करूंगा: इमरान

काला जादू का इस्तेमाल नहीं करूंगा: इमरान

काला जादू का इस्तेमाल नहीं करूंगा: इमरान
मुंबई : अभिनेता इमरान हाशमी की हालिया फिल्म `राज 3` में काला जादू का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इमरान का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में न तो कभी इसका इस्तेमाल किया है और न ही करेंगे।

इमरान ने कहा कि मैं कड़ी मेहनत करूंगा, लेकिन काला जादू का सहारा कभी नहीं लूंगा। मैंने जिंदगी में बहुत से शॉटकर्ट अपनाए हैं, लेकिन काला जादू का सहारा कभी नहीं लिया। मैं समझता हूं कि काला जादू फिल्म के संदर्भ में बहुत बड़ी चीज है। मैं जानता हूं कि जिंदगी में बहुत से लोग काला जादू का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मैं नहीं जानता कि यह किस हद तक सही है।

इमरान की हाल की फिल्मों `वंस अपॉन अ टाइम इन मुम्बई`, `मर्डर 2`, `द डर्टी पिक्चर`, `जन्नत 2` तथा `शंघाई` को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। उनकी नवीनतम फिल्म `राज 3` को भी दर्शक पसंद कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 18, 2012, 11:48

comments powered by Disqus