काले हिरण का शिकार मामला: सलमान, सैफ आज कोर्ट में होंगे पेश

काले हिरण का शिकार मामला: सलमान, सैफ आज कोर्ट में होंगे पेश

काले हिरण का शिकार मामला: सलमान, सैफ आज कोर्ट में होंगे पेशजोधपुर : अभिनेता सलमान खान और चार अन्य सिने कलाकार काले हिरण के शिकार मामले में नए आरोपों की सुनने के लिए आज अदालत के समक्ष उपस्थित होंगे। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आज सलमान और सह आरोपी सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे तथा नीलम को नए आरोप पढ़ कर सुनाएंगे।

यह मामला 14 साल पुराना है। फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान जोधपुर के कनकानी गांव में काले हिरण का शिकार किया गया था। सैफ, सोनाली, तब्बू और नीलम पहले ही यहां पहुंच चुके हैं। सलमान के आज सुबह आने की उम्मीद है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 09:11

comments powered by Disqus