Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 15:37
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: फिल्म निर्देशक पुनीत मल्होत्रा की मोस्ट अवेटेड फिल्म गौरी तेरे प्यार में का फर्स्ट ट्रेलर जारी कर दिया। ट्रेलर में इमरान व करीना काफी मजाकिया मूड में नजर आ रहे है। 41 वर्षीय करन जौहर मंगलवार को फिल्म की पहली झलक लांच करने के शिरकत करते हुए नजर आए।
करन ने कहा कि उसने इस लड़की का पीछा करने की कोशिश की, उसको लुभाने के लिए उसने देश के कुछ भागों को पार भी किया। वह अब शादीशुदा और दो बच्चों की मां है।
इस फिल्म के बारे में बातचीत के दौरान करण जौहर ने करीना कपूर और इमरान खान की जोडी की खूब तारीफ की। वैसे तो करण ने करीना से सिर्फ फिल्म के प्रमोशन के दौरान मस्ती भरे पल बिताते हुए कहा। उन्होंने कहा कि सैफ को छोडकर करीना को इमरान से शादी कर लेनी चाहिए। करण बोले कि ये दोनों साथ में बडे खूबसूरत लगते हैं, चक्कर ये है कि दोनों के जोडीदार कोई और हैं।
काश, करीना और इमरान ने एक-दूसरे से शादी की होती। पर ये अब भी हो सकता है। कुछ भी असंभव नहीं है।" उनकी इस बात पर करीना ने कहा कि फिर सैफ का क्या होगा। उस पर करण ने जवाब दिया कि वो तुम जानो और सैफ जाने।
फिल्म में इमरान खान और करीना कपूर लीड रोल में हैं। इसमें करीना ने स्ट्रॉन्ग वूमन का किरदार निभाया है जो देश में बदलाव लाना चाहती है। इसमें इमरान व करीना की लव स्टोरी पेश की गई है।
करण जौहर निर्मित फिल्म में इमरान, करीना के अलावा श्रद्धा कपूर भी है। फिल्म का म्यूजिक विशाल शेखर ने कम्पोज किया है। फिल्म 22 नवम्बर को रिलीज होगी।
First Published: Thursday, September 12, 2013, 09:43